जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य दावेदार नेता बताया
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य दावेदार नेता बताते हुए कहा, 'वह हमारे पार्टी के बड़े नेता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम के लिए योग्य नेता है।'
जातीय जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात रखी है। जदयू भी इससे पूरी तरह सहमत है। जातीय जनगणना होने से सभी समाज के लोगों के विकास के लिए एक पैमाना तय करने में मदद मिलती है। विकास का एजेंडा बनाने में मदद मिलती है।'
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए और इसे लेकर पूरा एनडीए एकजुट है। सभी दल मिलजुलकर इस मुद्दे पर राय शुमारी बनाएंगे। हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी के बयान पर कहा कि हर नेता को अपनी बात रखने का अधिकार है।