श्रवण कुमार ने भाजपा को दिया करारा जवाब कहा बिहार में कानून का राज है
श्रवण कुमार ने भाजपा को दिया करारा जवाब कहा बिहार में कानून का राज है
बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर लगातार बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेताओं ने मुलाकात कर बिहार सरकार की शिकायत की। इस मामले पर जदयू के वरिष्ठ नेता व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है।
अगर कोई व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा लाठीचार्ज को लेकर के संविधान से जुड़े हर न्याय प्रणाली का सहारा ले सकती है, लेकिन सच्चाई बदलेगी नहीं। हमें न्यायालय और संविधान पर पूरा भरोसा है, हम किसी को बचाते नहीं और किसी को फँसाते नहीं है। श्रवण कुमार ने विपक्षी एकजुटता की होने वाली प्रस्तावित बैठक को लेकर कहा कि यह बैठक का सिलसिला अभी चलता रहेगा जब तक भाजपा को सत्ता से हम उखाड़ नहीं फेंकेंगे।