प्रशांत किशोर ने CM Nitish को दी चुनौती, कहा दम है तो कह दें कि लालू यादव और तेजस्वी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं
प्रशांत किशोर ने CM Nitish को दी चुनौती, कहा दम है तो कह दें कि लालू यादव और तेजस्वी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दम है तो ये कह दें कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं, और ये सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है। जिसके तहत उनको परेशान किया जा रहा है, हम लोग मान लेंगे। लालू यादव और उनके परिवार पर जो कार्रवाई हुई है वो गलत है, या वो भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं।
नीतीश कुमार को साफगोई से ये कहना चाहिए कि ये हमारे सहयोगी हैं, और इन पर भ्रष्टाचार के जो सारे आरोप हैं, वो निराधार हैं। वही प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि RJD के लोग जैसे चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि हम लोग बिल्कुल भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं, तो नीतीश कुमार को भी ये कहना चाहिए। नीतीश कुमार जो खुद नहीं कह रहे हैं, वो ये बताता है कि नीतीश कुमार अंदर से क्या सोचते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को RJD और तेजस्वी यादव से कोई प्रेम नहीं है.