Bigg Boss Ott 2: सलमान खान ने लगाई फटकार तो रोने लगे एल्विश यादव, फिर बेबीका से यूट्यूबर ने मांगी माफी
Bigg Boss Ott 2: सलमान खान ने लगाई फटकार तो रोने लगे एल्विश यादव, फिर बेबीका से यूट्यूबर ने मांगी माफी
बिग बॉस ओटीटी 2 शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। कंटेस्टेंट की हरकतें लोगों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इस बीच शो के होस्ट सलमान खान ने एल्विश यादव की जमकर क्लास लगाई। जिसके बाद एल्विश रोने लगे। सातवें वीकेंड के वार में सलमान खान ने बेबिका और मनीषा रानी के बीच हुई बहस के लिए बेबिका को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद उन्होंने एल्विश और धुर्वे की भी खबर ली। जिसके बाद एल्विश के फैंस सलमान खान को बुरी तरह ट्रोल करने में लग गए।
दरअसल, सलमान खान ने एल्विश की अभद्र भाषा औ शो में हिंसक और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर गुस्सा जाहिर किया। सलमान खान ने एल्विश से पूछा कि वो अपने फैंस की फौज पर इतना घमंड क्यों करते हैं, क्या वो उन्हें फॉलो करने के लिए पैसे देते हैं? जिसके बाद एल्विश ने जवाब दिया कि उनके फैंस उन्हें कुछ पैसे नहीं देते। जिसके बाद सलमान खान ने कहा, अगर वो अपनी कीमत 500 रुपए भी रखेंगे तब देखते हैं कि आपके कितने फैंस होंगे। इसके बाद सलमान ने कहा असली सेना भारतीय सेना है जो देश के लोगों की रक्षा करती है। सलमान ने आगे कहा कि वो अपनी मातृभाषा हरियाणवी को बदनाम न करें। जिसके बाद सलमान खान एल्विस को उनकी मां से वीडियो कॉल से बात कराते हैं। इस दौरान एल्विश की आंखों में आंसू आ जाते हैं। सलमान एल्विश की मां का अभिवादन करते हैं, और उन्हें अपने बेटे से बात करने के लिए कहते हैं। अपनी मां की आवाज़ सुनकर एल्विश रोने लगते हैं। सलमान एल्विश से बात करने के लिए कहते हैं, और मनीषा उन्हें सांत्वना देने के लिए उठती हैं, लेकिन सलमान चिढ़ जाते हैं, और कहते हैं, 'मनीषा तुम कृपया परेशान मत हो और अपनी सीट पर वापस जाओ। एल्विश मेरी बात सुनो तुम्हारी मां ने वह क्लिप नहीं देखी है, जिसमें तुमने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हमने क्लिप से उस भाग को काट दिया था, और एक सेंसर संस्करण दिखाया था। वही कॉल पर एल्विश अपनी मां से बात करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। सलमान सवाल करते हैं कि क्या वह स्टीक और अन्य चीजों का उपयोग करना चाहेंगे, लेकिन एल्विश इससे इनकार करते हैं और बेबिका और अन्य लोगों से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं।