सुपौल के त्रिवेणीगंज में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज कहा
सुपौल के त्रिवेणीगंज में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज कहा
जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर मधेपुरा जिले में अपनी पदयात्रा पूरी करके शनिवार को सुपौल जिले में प्रवेश किया। सुपौल जिले में पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर ने त्रिवेणीगंज में हजारों लोगों को संबोधित किया उन्होनें कहा कि चुनाव में पांच सौ रुपये के खातिर आप अपने उन पांच सौ बच्चों का चेहरा भूल गए जिनकी कोसी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गयी। यहाँ की जनता ने फिर से उसी सरकार को वोट दिया, जिसके रहते हुए आपके बच्चों की मौत हुई थी।
उन्होंने आगे कहा कि जब जनता वोट अपनी जाति को देखकर देगी तो उसे 5 साल नर्क का जीवन ही जीना पड़ेगा। बिहार की जनता के पास विकल्प का अभाव है, और जन सुराज का मकसद है, सही लोगों के सामूहिक प्रयास से समाज में सही सोच को विकसित करना है।