116 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित नालन्दा खुला विश्विद्यालय भवन का CM करेंगे उद्घाटन
116 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित नालन्दा खुला विश्विद्यालय भवन का CM करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालन्दा के राजगीर पहुँच रहे हैं। जहाँ वह 116 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित नालन्दा खुला विश्विद्यालय भवन का उद्घघाटन करेंगे। बता दें कि 10 करोड़ एकड़ भू-भाग में यह विश्विद्यालय का निर्माण कराया गया है। जिसका आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कोरोनाकाल की शुरुआत से पहले 18 मार्च 2020 को किया गया था।
आपको बता दे कि नालन्दा खुला विश्विद्यालय की स्थापना पहली मार्च 1987 को हुआ था। जो अबतक पटना से संचालित हो रही थी। इस भवन का उद्घाटन के उपरांत नालन्दा से सभी कार्य संचालित होगा। कुछ माह के लिये पटना में भी कार्यालय खुली रहेगी। ताकि सभी लोगों को इस स्थल की जानकारी मिल सके। वही इस भवन के उद्घाटन कार्य मे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक भी मौजूद रहेंगे।