74वां जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया ,ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने... 

74वां जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया ,ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने... 

74वां जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया ,ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने... 

16 अक्टूबर 2022 को अपना 74 वां जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है| हेमा मालिनी की उम्र भले ही 74 साल हो चुकी हो परंतु उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है और उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा है |बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ टैलेंटेड डांसर, निर्माता, और पॉलीटिशियन भी है| हेमा मालिनी ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी बेशुमार नाम कमाया है और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हेमा मालिनी का नाम इंडस्ट्री की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है|

एक्ट्रेस के ओवर ऑल लुक को देखकर कहा जा सकता है कि 74 की उम्र में भी 'ड्रीम गर्ल' ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा हुआ है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''मेरे जन्मदिन पर अपने धरम जी के साथ रहना हमेशा अच्छा लगता है.''

फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे और एक्ट्रेस के लाखों करोड़ों प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी है| वही ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने जन्मदिन के स्पेशल मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने पति और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अपनी दो प्यारी प्यारी तस्वीरें साझा की है जोकि वाकई में बहुत खूबसूरत है| वही इस फोटो पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और कपल की खूब प्रशंसा कर रहे हैं|


 सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है और वही इस फोटो पर हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और हेमा मालिनी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं भी मिल रही हैं|इस तस्वीर के अलावा हेमा मालिनी ने अपने बर्थडे के खास मौके पर एक वीडियो भी साझा किया है और इस वीडियो में हेमा मालिनी इस्कॉन टेंपल में दर्शन पूजन करती हुई नजर आ रही है| वही हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी अपनी मां को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है |


 हेमा मालिनी ने अपने तमाम प्रशंसकों के द्वारा जन्मदिन के मौके पर मिली बधाइयां के लिए ट्विटर पर सबका धन्यवाद व्यक्त किया है और उन्होंने एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि,”

मुझे मेरे जन्मदिन पर सुबह से मिल रहे सभी प्यारे संदेशों और बदायूं के लिए मैं बहुत आभारी हूं | आज सुबह जब मैं इस्कॉन टेंपल प्रार्थना करने के लिए पहुंची थी तब मुझे ऐसा लग रहा था कि भगवान ने सच में मुझे आशीर्वाद दे दिया हो..”| सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है

उर्वशी गुप्ता