कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिनकी अब तक गुथी नहीं सुलझी ,परेशानी ढूंढने के बजाय सुसाइड/आत्महत्या का रास्ता चुनना ?
कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिनकी अब तक गुथी नहीं सुलझी ,परेशानी ढूंढने के बजाय सुसाइड/आत्महत्या का रास्ता चुनना ?
दुनिया में ऐसे कई लोग है जो परेशानियां के आगे घुटने टेक देते है। उस परेशानी ढूंढने के बजाय सुसाइड/आत्महत्या का रास्ता चुनना उन्हें आसान लगता है, लेकिन क्या यही एक उपाय है सभी परेशानी का, तो जवाब है 'नहीं'। जो भी परेशानी हो उसे अपने परिवार या दोस्तों से बात करो, उपाय ढूंढो नहीं कि सुसाइड करो। तो आज हम बात करेंगे उन एक्टर्स की जिन्होंने सुसाइड की...पर्दे पर हर मुश्किल से जूझने और जिंदगी का फलसफा सिखाने वाले ये कलाकर असल जिंदगी में परेशानियों के आगे झुक गए। कुछ सेलेब्स की भी हो चुकी है मौत, किसी ने किया सुसाइड तो किसी को आया हार्ट अटैक... लकिन अभी तक मौत की गुथी नहीं सुलझी ...
#जीवन अमूल्य हैं जो ये भूल कर आत्महत्या की और
कदम बढ़ा लेते हैं क्यूँ ना उनकी तरफ मदद का हाथ बढाया
जाये आपकी मदद से शायद कोई जीवन बच जाये!!!
सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही,मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब हमारे बीच नहीं रहीं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है की फेम , में संजना का किरदार निभाती नजर आ चुकी है। इस शो से उन्हें काफी पहचान भी मिली थी। इस शो के बाद वह ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत में नजर आई।वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में वैशाली ने संजना का रोल प्ले किया था।डॉ. अभिनंदन से सगाई की थी। करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई इस सेरेमनी की जानकारी एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके दी थी। दोनों जून 2021 में शादी करने वाले थे। हालांकि एक्ट्रेस ने महीनेभर बाद ही शादी के प्लान को टाल दिया था।
25 साल की जिया खान को भी बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने धोखा दिया था, कहा जाता हैं कि जिया ने गर्भपात किया था और सूरज ने जिया के सारे पैसे लूट लिए थे। जिस वक़्त जिया ने सुसाइड किया उस वक़्त उसकी बहन और मां उससे मिलने के लिए आ रहे थे। फ़ोन का जवाब नहीं देने पर जब उनकी बहन ने घबराकर जब घर पहुंची तो जिया इस दुनिया से जा चुकी थी।
किसीने सोचा भी नहीं होगा प्रत्युषा ऐसा कदम उठाएगी। प्रत्युषा ने बहुत कम समाय में नाम, पैसा और सोहरत कमा लिया था। लेकिन प्यार में हार गई। प्रत्युषा ने अपने गोरेगाव स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। उनके व्हाट्स एप चैट के मुताबिक सुसाइड करने से पहले उसके बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा होने की खबर सामने आई थी। प्रत्युषा केवल 24 साल की थी जब उन्होंने आत्महत्या किया।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत के घर नौकर और उसके दोस्त उस समय घर में मौजूद थे जब सुशांत ने सुसाइड की। रिपोर्ट के मुताबिक देर रात पार्टी करने के बाद सुहंत सोने चले गया सुबह उठकर अपने कमरे बाहर आए और ऑरेंज जूस पिया और फिर अपने कमरे में चले गए। खाने के समय जब नौकर ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से किसीने भी आवाज नहीं दी। जब तक दरवाजा खोला गया तब तक सुशांत आत्महत्या कर चुके थे। सुशांत की मौत को मर्डर एंगल से भी पुलिस ने जांच की लेकिन कुछ सबूत हाथ नहीं आया।
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा ने हाईराइज बिल्डिंग से कूदकर आत्मत्या करने की खबर सामने आई थी। दिशा अपने बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्तों के साथ उस घर में पार्टी कर रही थी। अरु अचानक बीच पार्टी को छोड़कर उसने आत्महत्या की। पार्टी से कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वह बहुत खुश नजर आ रही है और अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही है। तो फिर ऐसी क्या बात हुई दिशा ने सुसाइड करने का फैसला किया। वैसे मीडिया रिपोर्ट की मानों तो यह मर्डर है,
कहा जा रहा हैं कि दिशा का बलात्कार कर उसे ऊपर से फेक दिया है। इस मामले में राजनैतिक और बॉलीवुड के बड़े लोगों का नाम सामने आया था। कहा जाता हैं कि सुशांत की सुसाइड/मर्डर से दिशा के सुसाइड का कनेक्शन है। लेकिन मुंबई पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगे।
उर्वशी गुप्ता