8 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरेस्ट
पटना: मंगलवार सुबह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रंगेहाथ पकड़ लिया. सुबह 10 बजे के करीब यह कार्रवाई की गई. वह बिल क्लियर करने के नाम पर दस प्रतिशत (8 लाख रुपए) का घूस ले रहे थे.
गिरफ्तार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का नाम राजेश कुमार है. वे भवन निर्माण विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं और वर्तमान में इनकी पोस्टिंग पटना हाई कोर्ट में है. कंकड़बाग के नूतन टावर में इनके 2 फ्लैट हैं. पहले फ्लोर पर 109 और 4th फ्लोर पर 410 नं. इनका फ्लैट है. यहीं से इन्हें एक ठेकेदार से 8 लाख रुपए का घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. इनके खिलाफ निगरानी मुख्यालय में एक ठेकेदार ने रिटेन कंप्लेन की थी, जिसके बाद ये करवाई की गई.