DTO रजनीश लाल के आवास पर निगरानी का छापा, 50 लाख कैश लाखों के जेबरात बरामद |
बड़ी खबर कंकड़बाग थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुझप्परपुर के डीटीओ रजनीश लाल के आवास पर छापेमारी की है। VO इस कार्रवाई में निगरानी विभाग ने 48 से 50 लाख रुपए कैश सहित बड़ी मात्रा में सोने और चांदी भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग की कार्रवाई अभी भी की जा रही है। पटना के निगरानी बिभाग के डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के डीटीओ है छपरा में एडिशनल चार्ज में है |