5th April से 11th April तक सारे स्कूल कॉलेज और कोचिंग बंद|
शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह सीएलजी की बैठक में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की समीक्षा के क्रम में बिहार राज्य में कोविड-19 मन के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अनुपालन कराए जाने का निर्णय लिया गया है|
सभी शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट होटल और सार्वजनिक स्थलों के आयोजन पर पुलिस बल की अधिक से अधिक प्रतिनियुक्ति कर करोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा |
5 अप्रैल से खुलने वाले सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे |
श्राद्ध कर्म में 50 और विवाह में 250 व्यक्ति से अधिक की संख्या पर 30 अप्रैल तक रोक रहेगी|
सरकारी कार्यालय में सामान्य प्रवेश पर रोक रहेगी हालांकि कर्मचारियों और अधिकारियों को एक निश्चित सीमा पर ड्यूटी का पालन करने छूट रहेगी|
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर 50% से अधिक की सवारी पर रोक रहेगी या 15 अप्रैल तक लागू रहेगी|
मास्क का प्रयोग और 2 गज की दूरी का सख्ती से अनुपालन कराया जायेगा|