रातू केंद्र में ज्वाइन करने पहुंचे DIET के प्रशिक्षक की संदिग्ध स्थिति में मौत
रांची: सोमवार को रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, DIET सेंटर में यहीं के प्रशिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. 35 वर्षीय प्रशिक्षक आलोक कुमार ने सोमवार को ही गढ़वा से आकर DIET के रातू केंद्र में अपनी ज्वाइनिंग दी थी.
वहां हॉस्टल के गार्ड ने बताया कि ज्वाइन करने के बाद वह वापस गढ़वा जाने वाले थे, लेकिन देर हो जाने के कारण रात को हॉस्टल में ठहर गए थे. सुबह जब इनका कमरा खुलवाने के लिए गार्ड गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. खिड़की से झांक कर देखने पर वह बेड पर बेसुध पड़े दिखे. गार्ड ने इसकी सूचना रातू थाना को दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया तो वे बेड पर वे मृत पड़े थे. इस दौरान हॉस्टल में कोई नहीं था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे में ताला लगा दिया है. फॉरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी गई है.