तेज प्रताप यादव के बाद मीसा भारती और जगदानंद सिंह की बारी, भाजपा ने राजद पर इस तरह कसा तंज

तेज प्रताप यादव के बाद मीसा भारती और जगदानंद सिंह की बारी, भाजपा ने राजद पर इस तरह कसा तंज

 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादस के परिवार और पार्टी में चल रही खींचतान ने सभी दलों को बोलने का मौका दे दिया है। विरोधी दलों के साथ ही सहयोगी भी अब पूरे मसले पर मजे लेने लगे हैं। भाजपा और जदयू के नेता जहां तेज प्रताप यादव को उकसाने में जुटे हैं, वहीं अब कांग्रेस भी इस मुहिम में पीछे नहीं रह गई है। कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया है कि तेज प्रताप बिहार विधानसभा के उप चुनाव में राजद के खिलाफ और कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करेंगे। इधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष अनिल शर्मा ने यहां तक कह दिया कि तेज प्रताप चाहें तो कांग्रेस ज्‍वाइन कर लें। भाजपा ने कहा है कि तेज प्रताप को ठिकाने लगाने के बाद राजद में अगली बारी मीसा भारती की है।भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद के स्टार प्रचारकों की सूची से तेजप्रताप यादव और मीसा भारती को निकाल दिया गया। अब सीधा इशारा है कि ये दोनों अपना अलग रास्ता तलाश लें। तेजप्रताप तो राजद से आउट हो गए हैं। मीसा भारती का लोकसभा टिकट कटना तय है, राज्यसभा में उन्हें दोबारा नहीं भेजा जाएगा। संदेश साफ है कि मीसा अपना नया ठिकाना ढूंढ लें।