केंद्र के ऐलान के बाद भागलपुर में भी 24x7 होगा पोस्टमार्टम, सिर्फ इन मौतों पर सूर्यास्त के बाद भी लागू रहेगी अंग्रेजी व्यवस्था

केंद्र के ऐलान के बाद भागलपुर में भी 24x7 होगा पोस्टमार्टम, सिर्फ इन मौतों पर सूर्यास्त के बाद भी लागू रहेगी अंग्रेजी व्यवस्था

अब अपनों को असमय खो देने वाले उन स्वजनों को घण्टों पोस्टमार्टम के लिए सिर्फ इसलिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा कि सूर्यास्त हो चुका है। जिन शवों की पोस्टमार्टम होना है और सूर्यास्त हो चुका है तो उन्हें दूसरे दिन का पोस्टमार्टम के लिए इंतजार नहीं करना होगा। ना ही विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी के आदेश की ही जरूरत पड़ेगी। अब 24 घण्टे पोस्टमार्टम हाउस के लिए सामान्य दिनों की तरह मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी।हालांकि, मंगलवार को सूर्यास्त बाद पोस्टमार्टम के लिए डाक्टर तो तैयार बैठे थे लेकिन कोई शव रात के लिए नहीं लाया गया था। शाम को जोगसर थानाक्षेत्र की सीमा को छूने वाली गंगा नदी से अज्ञात शव बरामद हुई था। जिसका पोस्टमार्टम शाम को कराया गया। डाक्टर संदीप कुमार लाल कहते हैं कि 24 घण्टे की पोस्टमार्टम वाली व्यवस्था पहले से लागू है पर सूर्यास्त बाद पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी के आदेश की जरूरत पड़ती थी। केंद्र सरकार का ताजा आदेश 24 घण्टे पोस्टमार्टम करने के लिए है। नई व्यवस्था में पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी के निर्देश की जरूरत नहीं रहेगी।