मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में पिस्टल लहराते वायरल वीडियो मामले में तीन धराए
थाना क्षेत्र की पकड़ी बसारत पंचायत के एक गांव में चुनाव जीतने की खुशी में आर्केस्ट्रा गर्ल को नचाने के दौरान पिस्टल लहराने केा वायरल वीडियो मामले में सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दल बल के साथ सोमवार की देर रात छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पकड़ी बसारत पंचायत के एक गांव में एक नवनिर्वाचित प्रतिनिधि द्वारा पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जीत की खुशी में रविवार की शाम अपने आवास पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। आर्केस्ट्रा में बार बालाओं के डांस करने के दौरान एक युवक रुपये लुटा रहा था तथा दूसरा युवक पिस्टल लहरा रहा था जिसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था।