अमित शाह ने असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से सीमा विवाद को लेकर की बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद को शांत करने लिए रविवार के दिन फोन पर बात की।
मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘फोन पर केंद्रीय गृहमंत्री और असम के मुख्यमंत्री से हुई बात के मुताबिक, हम मिजोरम-असम सीमा विवाद को सौहार्दपूर्ण माहौल में सार्थक वार्ता के जरिये सुलझाने पर सहमत हुए हैं।' उन्होनें मिजोरम के लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट न डालने की अपील है।
उन्होंने कहा, ‘इस बीच, किसी संभावित तनाव से बचने के लिए मैं मिजोरम के लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी संवेदनशील पोस्ट को जारी करने से बचें और सोशल मीडिया का बुद्धिमत्ता से इस्तेमाल करे।' आपको बता दें कि, 26 जुलाई को हुई झड़प में असम पुलिस के छह जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी।