डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है पूरा मामला
हरियाणा की डांसर और बिग बॉस स्टार सपना चौधरी की जिंदगी हमेशा से ही विवादों का सामना कर रही हैं। उनके काम को लेकर उन्हें समाज में कई बार अपशब्द कहें लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे करके सभी के मुंह पर ताला लगा दिया। ाज सपना के करोड़ों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं। लोग उनके ठुमकों के दीवाने हैं। सपना चौधरी इस समय शादी करके अपने पति के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजोय कर रही हैं लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट खरीदने वालों को उनका धन वापस नहीं करने के मामले में बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की अदालत ने यह वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 नवंबर नियत की है। दारोगा फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को इस सिलसिले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सपना के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी आरोपी बनाया गया था।