भारत बंद को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने की विशेष तैयारी
भारत बंद को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने की विशेष तैयारी
केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सहित पूरे देश में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आज भारत बंद का किए गए आह्वान को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखी है। आज के भारत बंद को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से जिले के लगभग सभी सार्वजनिक स्थानों और चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही बंद के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए गश्ती दल भी लगाया गया है। इसके अलावे जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात समेत अन्य आला अधिकारी सुबह से ही पुलिस बल के साथ नाथनगर के मेदनीनगर चौक,सुभाष चौक,रेलवे स्टेशन समेत अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च और गश्ती कर रहे है। सिटी एसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं।