टोक्यो ओलंपिक गेम्स में अरविंद और अर्जुन को हार के बाद भी फाइनल में मिली जगह
टोक्यो ओलंपिक गेम्स में रोइंग के सेमीफाइनल में अरविंद कुमार और अर्जुन लाल को हार के बाद भी उन्हें फाइनल में जगह मिल चुकी है, मगर वे पदक में नहीं बल्कि रैंकिंग के लिए फाइनल-बी ग्राउंड में हिस्सा लेंगे।
बुधवार के दिन हुए इस मुकाबले में अरविंद व अर्जुन की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया, पर फाइनल ए में जगह नहीं बना पाएं। सुबह आठ बजे से शुरू हुए सेमीफाइनल राउंड में दोनों रोवर्स ने अपने प्रदर्शन को बेहतरीन करने की पूरी कोशिश की लेकिन प्रतिस्पर्धा में रोइंग की दुनिया के बेहतरीन पांच टीमों से पीछे रह गए।
रोइंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस बार अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनके प्रदर्शन की सराहना भी हर जगह हो रही है। अरविंद के कोच इस्माइल बैग का भी यही कहना है कि अब तक दोनों रोवर्स ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और रैंकिंग में भी सुधार करेंगे।