आर्यन खान ड्रग्स केस:NCB पूछताछ के कई दिनों बाद अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर वापसी की, बोलीं-'बारिश के बिना इंद्रधनुष नहीं दिख सकता'

आर्यन खान ड्रग्स केस:NCB पूछताछ के कई दिनों बाद अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर वापसी की, बोलीं-'बारिश के बिना इंद्रधनुष नहीं दिख सकता'

आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद अनन्या पांडे सोशल मीडिया से गायब हो गई थीं। काफी समय बाद वह सोशल मीडिया पर वापस लौट आई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अनन्या कार में बैठी हुई हैं और बाहर आसमान में दिख रहे इंद्रधनुष को दिखा रही हैं। अनन्या ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, हल्की बारिश के बिना इंद्रधनुष नहीं दिख सकता।अनन्या की इस पोस्ट आर उनकी मां भावना पांडे ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया। एक फैन ने लिखा, अच्छा और बुरा जिंदगी के दो पहलू हैं। इन्हें स्वीकार करना चाहिए। बुरे से हम सीखते हैं और अगर हम ऐसा करते हैं तो हम खुश रहते हैं।पिछले महीने अनन्या को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तीन बार पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था। उनके घर रेड भी मारी थी जिसके बाद उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जप्त कर लिए थे। यह सब कार्यवाही एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद की थी। आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच हुई चैट की कुछ डिटेल सार्वजनिक हुई थी। इसमें आर्यन ने अनन्या से पूछा था कि क्या गांजे का कुछ जुगाड़ हो सकता है। इस पर अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। NCB ने अनन्या को यह चैट दिखाकर सवाल किया था। इस पर अनन्या ने जवाब दिया कि वे सिर्फ मजाक कर रही थीं। वे सिगरेट को लेकर बात कर रहे थे। यह भी पता चला था कि NCB ने जैसे ही पूछताछ शुरू की, अनन्या रोने लगीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और फिर सवाल किए गए।