SRK बैक टु वर्क:शूटिंग पर लौटेंगे शाहरुख; शर्तें रखीं- आउटडोर शेड्यूल छोटा रखना होगा, हर हफ्ते परिवार से मिलने मुंबई आएंगे
बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में फंसने के बाद से ही शाहरुख खान ने अपनी सभी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग रोक दी थी। अब शाहरुख दोबारा शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर्स के सामने एक खास शर्त रखी है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने विदेश में शूट होने वाली अपनी फिल्मों के शेड्यूल बेहद छोटे हिस्सों में रखने की डिमांड की है। ऐसे में वे लगातार अपने परिवार से मिलने मुंबई जा सकेंगे।शाहरुख ने डायरेक्टर से गुजारिश की है कि उनका शेड्यूल ऐसा सेट किया जाए कि वो हर हफ्ते मुंबई आ सकें और इस बीच बाकी कलाकार अपने हिस्सों की शूटिंग कर लें। इससे शाहरुख अपने परिवार से भी मिल सकेंगे और शूटिंग में भी कोई रुकावट नहीं आएगी।रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन खान के ड्रग केस में फंसने के बाद से ही शाहरुख खान अपने परिवार के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हो गए हैं, लेकिन अब शाहरुख अपनी प्रोफेशनल लाइफ और फैमिली के बीच बैलेंस करना चाहते हैं।आर्यन खान की जमानत के बाद से ही शाहरुख खान उनके लिए एक बॉडीगार्ड की तलाश में थे, लेकिन अब शाहरुख ने अपने पुराने बॉडीगार्ड रवि सिंह को उनकी सिक्योरिटी के लिए तैनात कर दिया है। रवि पिछले कई सालों से शाहरुख के सिक्योरिटी हेड हैं, जो आर्यन की जमानत के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल लेने भी पहुंचे थे।