कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ली शपथ
बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शपथ ले ली है। अगले मुख्यमंत्री के रूप में उन्होनें सुबह 11 बजे शपथ ली और उनके साथ बीएस येदियुरप्पा भी साथ रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बसवराज बोम्मई को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए कहा, ''बसवराज बोम्मई जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके साथ समृद्ध विधायी और प्रशासनिक अनुभव जुड़ेगा। मुझे विश्वास है कि वह राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए असाधारण कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। फलदायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।'
आपको बता दें कि, सीएम पद की शपथ लेने से पहले बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में केंद्रीय भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की थी।