टीकाकरण का काम तेज पर लेकिन स्टाफ की कमी हो रही काफी दिक्कतें ।
कोरोना महामारी को लेकर सरकार के निर्देशानुसार पूरे बिहार में 18 से 45 वर्ष के उम्र वालो को वैक्सिनेशन किया जा रहा है ,उसी कड़ी में शेखपुरा में कोबिद वैक्सिनेशन का कार्य राज्य सरकार के आदेशानुसार जोरो पर चल रहा है लेकिन वैक्सिनेशन में दिक्कतें भी आ रही है। दरअसल यह दिक्कत स्टाफ की कमी के कारण हो रही है टीकाकरण केंद्र पर टीका दे रही महिला कर्मचारी कल्पना कुमारी ने बताया है कि वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है लेकिन यहां स्टाफ की कमी होने की वजह से भीड़ पर नियंत्रण रख पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है स्टाफ की मांग कर कल्पना ने बताया कि जिस तरह से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है यहां पर जरूरत है की स्टॉप की पूर्ति की जाए और इस भीषण महामारी में सभी को सुरक्षित तरीके से टिका उपलब्ध कराया जा सके।गौरतलब हो कि कोबिद वैक्सिनेशन के लिये पहले अस्पताल में टिका केंद्र बनाया गया था लेकिन वैक्सीन लेने बालो की संख्या में बढ़ोतरी देखकर जिला प्रशासन ने टिका केंद्र को शेखपुरा टाउन हॉल में शिफ्ट कर दिया है हर दिन टिका लेने बालो में बढ़ोतरी हो रही है और टिका केंद्र और भीड़ भी लग रहा है इसी को लेकर महिला कर्मचारी कल्पना कुमारी में टिका केंद्र पर कर्मचारी की मांग किया है ।अभी कोबिद टिका केंद्र पर मुख्य रूप से चार कर्मचारी कार्यरत है टिका देने बाली महिला नर्स एक महिला कर्मचारी कल्पना कुमारी केयर इंडिया के तहत रजिस्ट्रेशन चेक करने बाले राहुल कुमार और एक सहयोगी शामिल है ।