इन राज्यों में जानें से पहले जान लें किन चीजों की पड़ सकती है जरूरत, कोरोना संक्रमण के चलते है जरूरी
देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन कोई भी राज्य किसी तरह की कौताही बरतना नहीं चाहता है। यही वजह है कि विभिन्न राज्यों में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। सभी राज्यों ने आरोग्य सेतू एप को अनिवार्य बनाया हुआ है। इसी तरह से ऐसे यात्री जो पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं और उन्हें 15 दिन हो गए हैं उन्हें आवाजाही की छूट दी गई है। हां पर बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा यहां पर आने वाले हर यात्री को 48 घंटों के अंदर करवाई गई कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट को दिखाना जरूरी होगी। हवाई सफर के लिए भी ये जरूरी होगा। हालांकि इसके बाद भी सभी यात्रियों का हवाई अड्डे पर मुफ्त आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। टेस्ट में पाजीटिव पाए जाने पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा और इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। जिनके पास में पूरी तरह से वैक्सीनेट होने का सर्टिफिकेट होगा उन्हें इन दोनों प्रक्रियाओं से छूट दी जाएगी। यात्रियों को आरोग्य सेतू एप भी जरूर रखना होगा। जिस किसी के पासकोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उसको अगली फ्लाइट से वापस भेज दिया जाएगा।