पटेल नगर नाला और बाकरगंज नाले पर सड़क निर्माण की योजना तैयार
मंदिरी नाले पर सड़क बनाने स्वीकृति के बाद शहर के कई महत्वपूर्ण नालों को ढक कर उसके सड़क बनाने का मार्ग प्रस्ताव पारित हो गया है। बाबा चौक पर एन कॉलेज तक पटेल नगर नाला और बाकरगंज नाले पर सड़क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है। आपको बता दें कि, सड़क बनाना लगभग तय हो गया है।
बताया जा रहा है कि पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बाकरगंज नाले पर सड़क बनाने की योजना चयनित हुई थी कार्य शुरू होने में विलंब होने पर निर्माण एजेंसी को काली सूची में डाल दिया गया और बंद कर दी गयी थी। मगर एक बार फिर इस फाइल को खोला गया जहां बाकरगंज और पटेल नगर नाले पर सड़क निर्माण की बदहाली दूर कर ली गई है।
आपको बता दें कि बता दे कि 31 दिसंबर 2020 की रात नाले में एक कार के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, इस घटना के बाद जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान खतरनाक पुलिया की तरफ नहीं गया था, वहां के स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर वार्ड संख्या 26 व 27 के स्थानीय लोगों से चंदा जुटाकर पुलिस की रेलिंग का निर्माण आपसी सहयोग से कराया था।