भारत सरकार के द्वारा वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक संस्थान को मिला ‘‘मोस्ट ट्रस्टेड ब्राण्ड अवार्ड-2022
भारत सरकार के द्वारा वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक संस्थान को मिला ‘‘मोस्ट ट्रस्टेड ब्राण्ड अवार्ड-2022
नई दिल्ली में आयोजित ‘‘ग्रामीण एवं शहरी विकास समिट अवार्ड 2022’’ में माननीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर, शहरी मामले विभाग, भारत सरकार के द्वारा वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, पटना (पटना डेयरी प्रोजेक्ट) को ‘‘मोस्ट ट्रस्टेड ब्राण्ड अवार्ड-2022’’ एवं संघ के प्रबंध निदेशक श्री श्रीनारायण ठाकुर को ‘‘डेयरी सी.ई.ओ. अवार्ड-2022’’ से नवाजा गया। संघ के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने उक्त दोनों अवार्ड को ग्रहण किया।
संघ के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने इस अवार्ड के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पटना डेयरी प्रोजेक्ट के कुशल प्रबंधन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादकों को संस्था से जोड़ते हुए उन्हें उनके दूध का उचित मूल्य देते हुए लाभान्वित किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य एवं राज्य के बाहर सुधा एक प्रतिष्ठित ब्राण्ड के रूप में जाना जाता है जिसके लिए संस्था को जो अवार्ड प्राप्त हुआ है उसके लिए संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं दुग्ध उत्पादकों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया एवं संस्था के निरंतर विकास हेतु प्रतिबद्ध रहने को कहा।
Report by Amit Kumar-