एनडीए में सब कुछ ठीक है : नित्यानंद राय

एनडीए में सब कुछ ठीक है : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर क्या कहा है तो उन्होनें बताया कि जब महिलाएं शिक्षित हो जाएंगी तो जनसंख्या भी नियंत्रित हो जाएगा।

नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा है कि इसे लेकर कई सारे पहलू है और मुख्यमंत्री की अलग सोच हो सकती है। जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर दिया गया है तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर दिया गया है और यह अच्छी बात है और एनडीए में सब कुछ ठीक है, विपक्ष जो है वह जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करती रहती है।