बिहारः शहाबुद्दीन के घर दिखे कई दिग्गज, बहन की शादी के बहाने राजनीतिक जमीन तलाश रहे ओसामा

बिहारः शहाबुद्दीन के घर दिखे कई दिग्गज, बहन की शादी के बहाने राजनीतिक जमीन तलाश रहे ओसामा

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी में सोमवार को राजनीतिक जुटान हुई। सिवान जिले के प्रतापपुर स्थित शहाबुद्दीन के पैतृक गांव में आयोजित समारोह में कई दलों के बड़े नेता शामिल हुए। कई का देर रात तक इंतजार होता रहा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव एवं टुन्ना पांडेय समेत कई बड़े नेता आते-जाते रहे। तेजस्वी तो इसी मकसद से दिल्ली से पटना आए थे। शादी समारोह में देर रात तक वह भी जमे रहे। अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत राजद के कई बड़े नेता तो पहले से ही सिवान में कैंप कर रहे हैं। देर रात तक जदयू नेता एवं मंत्री जमा खान, अली अशरफ फातमी एवं फराज फातमी का इंतजार होता रहा। बिहार में एक अवधि के बाद ऐसा हो रहा है कि किसी गैर-राजनीतिक कार्यक्रम में कई बड़े नेता एक साथ मौजूद थे। इसी बहाने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की राजनीतिक हैसियत का प्रदर्शन भी हुआ।