पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर महिला मोर्चा ने भी कमान सम्भाला ।
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर कल दिन भर पटना के गांधी मैदान थाने के बाहर जमकर बवाल मचा। पप्पू की रिहाई के लिये थाना के बाहर जन सैलाब उमर परा । पप्पू यादव विगत एक महिने से नितीश सरकार के पोल खोल रहे थे, बिहार के तमाम बड़े अस्पतालों में निरिक्षण भी कर रहे थे, इस दरम्यान हर अस्पतालों मे करोना मरीज के इलाज के लिये लड़ाई भी लड़ रहे थे। उन्हें अपनी और से जो मदद हो सकता था, किया करते थे, लोगो की नजर मे वो एकलौते ऐसे नेता थे, जो जिन्दगी और मौत की परवाह किये बगेर जनता की सेवा कर रहे थे, इतना सब होने के बाद पप्पू की गिरफ्तारी कई सवाल उठा रहे है, ऐसे में थाना के बाहर पप्पू की रिहाई के लिये महिला मोर्चा ने भी कमान संभाला था, लेकिन पुलिस को जो करना था वो मन बना चुकी थी।