चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर CBI के छापे:14 राज्यों-UT में 76 जगह जांच एजेंसी का सर्च ऑपरेशन, बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने पर कार्रवाई
बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में CBI मंगलवार की सुबह से देश के 76 लोकेशन पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। CBI अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को इस मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 नामजद FIR रजिस्टर किए गए थे।CBI के आरसी जोशी ने भास्कर डॉट कॉम को बताया कि आज सुबह से देश के अलग-अलग राज्यों के 76 शहरों में यह सर्चिंग चल रही है। दो दिन पहले ही CBI ने इस मामले में केस दर्ज किया था। आज सुबह से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लोगों के घरों में छापा मारा गया है। 14 राज्यों और UT के अलग-अलग शहरों में यह कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के 3 बड़े शहरों में भी छापामारी की जा रही है।