चंद घन्टो की बारिश में nmch हुआ पानी पानी।
चंद घन्टो की बारिश ने नगर निगम और सरकार के द्वारा की गई व्यबस्था की पोल खुल गयी है।महज चंदद घन्टो की बारिश ने कोविड डेडिकेटेड अस्पताल को डुबो दिया।अस्पताल के चारो तरफ जलजमाव हो गयी है।अभी हथिया और कनबा नक्षत्र भी नही चढ़ा है की nmch के साथ साथ पूरे पटना में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी।चुकी अभी कोविड का दौर है और nmch में इस तरह से जलजमाव होगा तब आप कल्पना कर सकते है कि क्या स्थिति होगी।मरीज के अटेन्डेन्ट को काफी परेशानिया भी झेलनी पड़ रही है।पिछले साल भी कोविड के समय अस्पताल के कुछ बार्ड में हुए जलजमाव का वीडियो मरीजो ने बायरल किया था इस बार भी थोड़ी देर की बारिश ने nmch कैप्मस में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है,जरूरत है नगर निगम और जिला प्रशाशन को इस ध्यान देने की बारिश के कारण अस्पताल परिसर में जलजमाव ना हो ना ही कोई भी मरीजो को दिक्कत हो।