तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के बुलावे को ठुकराया, RJD की मीटिंग छोड़ पहुंचे एलजेपी दफ्तर

तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के बुलावे को ठुकराया, RJD की मीटिंग छोड़ पहुंचे एलजेपी दफ्तर

 लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में तेजप्रताप यादव को लेकर सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwiri) के बयान के बाद तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की आरजेडी मेंं क्या स्थिति हैं, उसको लेकर सस्पेंस बरकार है। पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर परिवार तक के लोगों न तो शिवानंद तिवारी के बयान पर कुछ रियेक्शन दे रहे हैं और न ही तेजप्रताप यादव ही खुलकर इस मसले पर अपनी राय रख रहे हैं। तेजप्रताप यादव को लेकर सस्पेंस के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने शुक्रवार को उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी के विधायकों की मीटिंग बुलाई। लेकिन, पटना में रहते हुए भी तेजप्रताप यादव पार्टी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए।राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी विधायकों की मीटिंग ली। लेकिन लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से पार्टी के विधायक तेजप्रताप यादव ने इस बैठक से दूरी बना ली। तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों के साथ उपचुनाव में जीत के लिए रणनीति तैयार कर रहे थे तो इधर तेजप्रताप यादव पशुपति गुट की पारस की तरफ से रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके पुराना साथी और छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव भी साथ दिखें। हालांकि, मीटिंग के पहले राजद विधायक भाई बीरेन्द्र ने यह कहा कि सारे विधायकों को मीटिंग की सूचना गई है, सबको आना चाहिए।