लॉक डाउन में हाट लगाना अपराध |
मधुबनी जिले के कलुआही थाना इलाके के बरदेपुर गाँव में बेहताशा हाट लगाया गया है।इनलोगों को कोरोना संक्रमण का थोड़ी सा भी खौफ़ नही है और खुलेआम हाट लगाकर महामारी का दावत देने में लगे हुए हैं । जी हां,, जबकि पूरे देश भर में इस महामारी से कई लोगों की जाने चल गई है और ग्रामीण इलाकों में इस का कोई असर नही पड़ रहा है।जबकि सरकार के द्वारा लॉक डाउन क़ानून भी लगाया गया है।फिर भी लॉक डाउन क़ानून का खौफ़ और भय नही है।लेकिन अब सवाल खड़ा हो रहा है, कि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा करवाई क्यों नही की जा रही है। जिससे कोरोना महामारी और लॉक डाउन क़ानून की उल्लंघन नही हो सके।जब वीडियो वायरल हुआ तो पता चला की घटना कहां की है, लॉक डाउन में खुलेआम निजी हाट लगाया जा रहा है।उसके बाद जब कलुआही थाना की पुलिस को सूचना दिया गया तो फिर पुलिस आई और फिर हाट पर उपस्थित सभी लोगों में अफरा तफरी मच गया और फिर सब लोग भागने लगे।वहीं हाट पर व्यवसाय करती महिला सरकार से लॉक डाउन में मदद करने की मांग उठाई है।साथ ही एक व्यक्ति भी इस कोरोना महामारी में सरकार से मदद का गुहार लगाया है ।