पटना में CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी

पटना में CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी

अनलॉक 6.0 जारी होने के बाद आमलोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. राजधानी पटना में सीएनजी और पीएनजी का रेट महंगा हो गया है. पटना में गैस वितरण करने वाली कंपनी गेल (इंडि‍या) लिमिटेड ने सीएनजी और पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के रेट में इजाफा कर दिया है.गेल कंपनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने की वजह से उसे रेट बढ़ाना पड़ा है. गेल ने बताया है कि पटना में अब सीएनजी के दाम एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया है. इस बढ़ोत्तरी के बाद अब सीएनजी 62.90 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलेगी.इसके अलावा पीएनजी का रेट 50 पैसे बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब पीएनजी 31.10 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) के दर पर मिलेगी. पटना में सीएनजी और पीएनजी की कीमत छह माह बढ़ी है.