बिहार में बीएड के दाखिले की काउंसलिंग 13 सितंबर से होगी शुरू
बिहार बीएड में दाखिले के लिए 13 सितंबर 2021 से काउंसलिंग शुरू होगी. कोरोना मामलों के कारण इस बार काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी. दाखिले के लिए अभ्यर्थी बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in के जरिए काउंसलिंग करानी होगी. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 12 सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं.विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएड परीक्षा के राज्य नोडल अफसर डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि पंजीकरण के बाद ही दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू की जाएगी.प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान मेरिट के अनुसार कॉलेज मिलेगा. नोडल अधिकारी के अनुसार काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी प्रवेश के लिए 12 कॉलेजों का विकल्प दे सकते हैं.