सिर्फ यूरोप में बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले, WHO ने जताई चिंता, जानें देशों का हाल

सिर्फ यूरोप में बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले, WHO ने जताई चिंता, जानें देशों का हाल

 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में पिछले हफ्ते पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही यूरोप एक मात्र ऐसा क्षेत्र रह गया है, जहां मौत के मामलों में इजाफा हो रहा है।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि वैश्विक तौर पर कोरोना के पुष्ट मामलों में भी छह प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें अमेरिका, यूरोप व एशिया का बड़ा योगदान है। मंगलवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट में WHO ने कहा है कि पिछले हफ्ते यूरोप को छोड़ बाकी सभी क्षेत्रों में कोरोना से मौत के मामले स्थिर रहे या उनमें गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर कुल 50 हजार लोगों ने जान गंवाई। दुनियाभर में कुल 30.30 लाख संक्रमण के मामले आए, जिनमें से 20.10 लाख सिर्फ यूरोप से थे। WHO के यूरोपीय क्षेत्र में रूस से लेकर पश्चिम एशिया तक के 61 देश आते हैं।