कामेडियन वीर दास को लेकर कांग्रेस में दो फाड़, शशि थरूर और कपिल सिब्बल ने किया समर्थन तो अभिषेक सिंघवी विरोध में
अपनी एक कविता के जरिए भारत का अपमान करने का आरोप झेल रहे कामेडियन वीर दास को लेकर कांग्रेस पार्टी दो फाड़ हो गई है। एक तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और शशि थरूर ने जहां वीर दास का बचाव किया है तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी हरकत को भारत का अपमान करने वाला बताया है।
ससे पहले तिरुवनंतपुरम के सांसद और प्रसिद्ध लेखक शशि थरूर ने वीर दास का समर्थन किया था। उन्होंने लिखा था कि वीर दास सही मायनों में स्टैंडअप कामेडियन हैं। शशि थरूर ने लिखा था कि वीर दास जानते हैं कि स्टैंडअप का अर्थ सिर्फ फिजिकल तौर पर खड़ा होना नहीं है बल्कि नैतिक तौर पर भी खड़े होने से है। थरूर ने कहा कि स्टैंडअप कामेडियन वीर दास ने छह मिनट की अपनी कविता में लाखों लोगों की बात कही है। उन्होंने लिखा कि हम जानते हैं कि यह भारत कहां से आता है। शशि थरूर ने उस शख्स को टैग करते हुए यह बात लिखी थी, जिसने कहा था कि उसने वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
वीर दास की टिप्पणी को लेकर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यहां दो भारत हैं, लेकिन हम यह नहीं चाहते कि भारतीय के तौर पर इसे दुनिया को बताएं। हम असहिष्णु और पाखंडी हैं।