गोरखपुर के डीएम की अनोखी पहल, प्राइमरी स्कूलों में लगेगा रीडिंग मेला

गोरखपुर के डीएम की अनोखी पहल, प्राइमरी स्कूलों में लगेगा रीडिंग मेला

बच्चाें में किताबें पढ़ने की रुचि पैदा करने के उद्देश्य से जिले के सभी परिषदीय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रीडिंग मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ब्लाकवार अधिकारी नामित किए गए हैं, जो न सिर्फ दो परिषदीय व संबंधित कस्तूरबा विद्यालयों का औचक निरीक्षण बल्कि छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं गुणवत्ता परीक्षण के उद्देश्य से नामित कस्तूरबा विद्यालयाें में उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

डीएम के निर्देश पर 23 नवंबर को सभी परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में मेले का आयोजन क‍िया जाएगा। मेला सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा।

मेले को सफल बनाने के ल‍िए अध‍िकार‍ियों को दी गई ज‍िम्‍मेदारी

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएसए सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। मेले के दिन डीएम स्वयं नार्मल परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोराबार में मौजूद रहेंगे। जबकि शेष अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने नामित विद्यालयों में रहकर मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों समेत स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी का निवर्हन करेंगे।