लॉक डाउन मे उठक-बैठक । राजधानी के कई चौक चौराहो पर पुलिस के द्वारा लॉक डाउन मे उठक-बैठक ।
राज्य में कोरोना को लेकर आज लॉक डाउन का 10 वा दिन है ।बाहर निकलने वालो और वेवजह सड़कों पर वाहन से चलने वालों पर प्रसाशन की सख्ती अभी भी देखने को मिल रही है।राजधानी के कई चौक चौराहो पर पुलिस के द्वारा आज भी चेकिंग की जा रही है वेवजह सड़कों पर वाहन से निकलने वाले और संख्या से अधिक लोगो को बैठाने पर वाहन चालकों को पुलिस द्वारा करवाई की जा रही है और सड़को पर उठक बैठक कराई जा रही है।