PM मोदी के जन्मदिन पर बिहार में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान, सीएम नीतीश ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 महीने में 6 करोड़ कोरोना टीकाकरण का हमलोगों ने लक्ष्य रखा है, पर इससे भी अधिक टीका हमलोग इस अवधि में लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू और वायरल बुखार को लेकर हमलोग पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में 9 और सारण में एक डेंगू के मरीज मिले हैं। पटना में इसकी जांच कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने जनता दरबार के दौरान समाज कल्याण विभाग को आदेश दिया है कि आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता की जांच कराएं। इसकी कई शिकायतें आई हैं। जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया है। जनता के दरबार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन मिलने में देरी की भी कई शिकायतें आई है