दरभंगा: हाइवे पर लूट की योजना बनाते 4 लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और छीनी गई 2 बाइक बरामद
. बिहार के दरभंगा में हाइवे के लुटेरे गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक दरभंगा से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे पर पिछले कुछ दिनों से लुटेरों का आतंक बढ़ गया था. बीते चार सितंबर को लुटेरे हथियार के बल पर रंजन कुमार मिश्र नाम के युवक से पल्सर बाइक, आठ हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गये थे.वारदात की प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज होने के बाद भालपट्टी ओपी की पुलिस ने हाइवे के लुटरे गैंग की खोजबीन शुरू की. पुलिस को तकनीकी टीम के सहयोग से सूचना मिली कि सिहवाड़ा थाना क्षेत्र में लूट के मकसद से आठ की संख्या में अपराधी जुटे हैं जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने दबिश देकर चार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर चार लुटेरे फरार होने में कामयाब रहे.