जमीनी विवाद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

जमीनी विवाद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के नात बिगहा में जमीन के पुरानी रंजिश में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने जानकारी दते हुए बताया कि राज किशोर तिवारी तथा लालबाबू तिवारी दोनों सगे भाई हैं दोनों भाइयों के बीच वर्षों से जमीन के लिए झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में आज लालबाबू तिवारी के पुत्र मनोज तिवारी ने अपने चाचा राज किशोर तिवारी के पुत्र धर्मेंद्र तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या कर भागने के क्रम में संदिग्ध स्थिति में मनोज तिवारी की भी मौत हो गई। स्थानीय लोगो का कहना है कि इस परिवार के पास ढोढनडिह तथा नाथ बिगहा में कुल ढाई सौ बीघा जमीन है इसी के बंटवारे तथा खेती को लेकर हमेशा विवाद चलते रहता था।

वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है एवं पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चचेरे भाई की हत्या के बाद मनोज तिवारी की जिस तरह से मौत हो गई, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले भी दोनों परिवार के बीच जमीन के झगड़े को लेकर मुकदमा भी चला था।