मिथिलेश गोप हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बेलवरगंज इलाके में बीते 5 जुलाई को मिथिलेश गोप नामक व्यक्ति की हत्याकांड मामले में पटनासिटी के आलमगंज थाना की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड मामले में सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि बेलवरगंज इलाके में बीते 5 जुलाई को मिथिलेश गोप नामक व्यक्ति की हत्या गोली मार कर की गई थी।
वही पुलिस द्वारा अनुसंधान के आधार पर दीघा थाना क्षेत्र निवासी रंजीत गोप को गिरफ्तार किया गया हैं, जिसके निशानदेही के आधार पर छटंकी उर्फ विनोद गोप को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि मिथिलेश गोप द्वारा पूर्व में उसके भतीजा का हत्या किया गया था, जिसे लेकर मिथिलेश गोप की हत्या की गई। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।