राजद के वर्चुअल संवाद के माध्यम से ,प्रखंड स्तर पर कोविड सेन्टर बनाने की सहमति बनायी गयी है ।
कोरोना से जंग में अब राज्य में राष्ट्रीय जनता दल भी आगे बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने को लेकर तत्पर हुई है। रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ राजद के विधायकों और नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग में हुई थी जिसमें पूरे राज्य में कोरोना पीड़ितों की मदद के साथ साथ आम लोगों की परेशानियों को भी दूर करने के लिए प्रयास किए जाने की बात पर सहमति बनी थी।इसी सिलसिले में राजद के विधायक ने कहा कि राजद प्रखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर बना कर लोगों की सेवा करने की बात कही है। कोविड सेन्टर में दवा,बेड,ओक्सिजन,24 घन्टे बिजली और डॉक्टरों की सुविधा का खयाल समुचित तरीके से रखा जायेगा।। साथ ही जो लोग निर्धन हैं, उनके भी खाने पीने की सुविधा पर सहमति बनी है।