Darwin D5, D7 और D14 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 68,000 रुपये
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में अग्रसर कंपनी डार्विन प्लेटफ़ॉर्म ग्रुप भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है। बता दें, घरेलू ईवी निर्माता ने वर्ल्ड एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम की मौजूदगी में डार्विन D5, D7 और D14 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। कंपनी के लाइनअप में मौजूद ये नए ई स्कूटर, युवा खरीदारों के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। ये स्कूटर जापानी मार्डन मानकों से लैस हैं, और बेहतर रेंज का वादा करते हैं।डार्विन D5, D7 और D14 की कीमत क्रमश: 68,000, 73,000 और 77,000 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर और हेड सौरभ मोहन सक्सेना "दुनिया के लिए मेक इन इंडिया मॉडल के साथ तीन मॉडल- D-5, D- 7 और D-14 के लॉन्च के साथ हम एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, और डीपीजीसी ने कार्बन तटस्थता और स्थिरता के लिए एक बड़ी छलांग लगाई है।"