फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा:3 दिन सुधार के आसार नहीं, केंद्र और दिल्ली सरकार आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगे एक्शन-प्लान

फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा:3 दिन सुधार के आसार नहीं, केंद्र और दिल्ली सरकार आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगे एक्शन-प्लान

दिल्ली-NCR में हवा की क्वालिटी सोमवार को फिर खराब हो गई। सोमवार को 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का एयर क्वालिटी का औसत 353 पर रहा। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स के 24 घंटे का औसत 330 पर आ गया था। प्रशासन ने सोमवार को बताया कि अगले तीन दिन तक इसमें कोई सुधार होने की संभावना नहीं है।

इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार ने वर्क फ्रॉम होम और इंडस्ट्रीज पर बैन लगाने जैसे उपाय सुझाए हैं। हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि इंडस्ट्रीज पर बैन का पैमाना क्या होगा। दिल्ली सरकार ने ये सुझाव कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की बैठक में दिए हैं। इस मीटिंग में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भी शामिल हुए थे।