जाप सेवा दल सेवा मे जुटा || Aankhen News24
राज्य में कोरोना से बने बेहाल स्थिति और सरकारी अस्पतालों की स्थिति के बीच करोना मरीज के परिजन की कमर टूट रही है,, उपर से बढ़ती महंगाई ने लोगो को बेबस कर दिया है, ऐसे में जन अधिकार पार्टी का सेवा दल लगातार लोगो की सेवा में जुटा है।जाप सेवा दल के द्वारा लगातार nmch, pmch और एम्स जैसे अस्पतालों में भोजन और ऑक्सीजन मुहैया कराया जा रहा है।आज भी nmch में कोविड मरीजो और उनके परिजनों,सुरक्षा कर्मियों को भोजन और जरूरत के समान मुहैया कराए गए।वही nmch में जरूरतमन्दों को ऑक्सीजन भी मुहैया कराया गया। अभी के जो हालत हैं, साथ ही लॉक डाउन की स्थिति,,ऐसे मे जाप सेवा दल की सेवा , काबिल ए तारीफ है। आज के समय में जो भी सम्पन्न लोग हैं, उन्हें अपनी दरियादिली दिखानी चाहिए ।