पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने मुलाकात की |
कोरोना महामारी के कारण बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन इस बीच बिहार में सियासत जारी है। NDA के दो सहयोगी दल के नेता ने मुलाकात कर एनडीए के अंदर सरगर्मी बढ़ा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने मुलाकात की है। सहनी और मांझी की मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। राज्यपाल कोटे से MLC के मनोनयन में मांझी और सहनी दोनों की तरफ से एक-एक सीट की मांग रखी थी लेकिन JDU और BJP ने मांझी और सहनी को तवज्जो नहीं दी थी। अब ऐसे में मुकेश सहनी और मांझी की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।