मायानगरी से दरभंगा के लिए चार विमान , यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान
अब मायानगरी से दरभंगा के लिए चार विमान उड़ सकेंगे इस खबर के बाद से यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है I अब 15 अगस्त से प्रतिदिन दो की जगह चार विमान उड़ान भरेंगेI इसके लिए अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी गयी हैi शुरुआती किराया लगभग चार हजार रुपये रखा गया है I बताया जाता है कि यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए स्पाइस जेट ने यह निर्णय लिया है. हालांकि दरभंगा से मुंबई जाने के लिए यात्रियों की संख्या उस हिसाब से नहीं बढ़ी है I पूर्व की तरह मुंबई के लिए दो विमान ही उड़ान भरेंगेI मुंबई से दरभंगा के लिए पहला विमान सुबह 10.50 बजे व अंतिम विमान दोपहर 01.30 बजे टेक ऑफ करेगाI दरभंगा-मुंबई व दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं I विमानों की संख्या बढ़ने से टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ और बढ़ेगीI सिविल एन्क्लेव में कम जगह होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैI