बैंक से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, चार मनचलों ने दिया घटना को अंजाम
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला विभूतिपुर थाना इलाके का है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अपने दोस्त के देर शाम साइकिल से घर लौट रही थे, उसी दौरान चार युवकों के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक छात्रा घर के लोगों को बैंक जाने की बात कह कर घर से निकली थी.बैंक से लौटने के दौरान देर शाम हो गई. इस दौरान वो अपने एक दोस्त के साथ एक ही साइकिल से घर लौट रही थी. इसी दौरान सिंघिया घाट पुल पार करने के बाद चार युवकों ने उसे घेर लिया. पीड़िता के साथ जो उसका युवक दोस्त था उस युवक को बंधक बनाकर मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवती के साथ आ रहे उसके दोस्त ने किसी तरह से साइकिल से छात्रा को विभूतिपुर थाना पहुंचाया और मामले की जानकारी दी जिसके बाद विभूतिपुर पुलिस मामले की जांच में लगी.